कल्याण में उत्तर भारतीय समाज का स्नेह सम्मेलन संपन्न



कल्याण। वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.विजय पंडित की अध्यक्षता में उत्तर भारतीय समाज का एक स्नेह मिलन,सम्मान समारोह कल्याण के सोनावणे कॉलेज में समारोह पूर्वक मनाया गया।इस कार्यक्रम में सैकड़ों उत्तर भारतीय समाज बंधुओं ने भाग लिया। वर्तमान परिस्थिति में जब भाषा को लेकर विवाद जोरों पर है तब हम उत्तर भारतीयों को संघटित रह कर संयम से काम लेना चाहिये और कोई भी उत्तेजित होकर भड़काऊ बयान नही देना है ऐसा विचार डॉ विजय पंडित ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में प्रगट किया। वरिष्ठ समाजसेवक अरुण दूबे का उनके उल्लेखनीय सामाजिक कार्यो के लिए विशेष सम्मान किया गया। सृजन संस्था के अध्यक्ष रामचंद्र पांडेय ने समाज के दुर्बल घटक की मदद करने का आवाहन किया।
विश्व ब्राह्मण समाज के महामंत्री मुरलीधर तिवारी ने युवा वर्ग के लोगों को नशे से बचने की सलाह दी।
रिटेल मर्चेंट्स असोसिएशन के अध्यक्ष हृदय पंडित ने सभी मान्यवरों का स्वागत किया। वरिष्ठ समाज सेवक दिनेश दूबे वरिष्ठ बीजेपी नेता अजय मिश्रा,प्रदीप तिवारी,सच्चिदानंद पांडेय ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष परिश्रम लिया। आभार प्रदर्शन मुरलीधर तिवारी ने किया।

Post a Comment

0 Comments