लखनऊ। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें किसानों की आय दुगनी करने का एक सुझाव पत्र दिया। इस पत्र में कहा गया है कि यदि सरकार ग्राम पंचायत स्तर पर किसानों को रवि और खरीफ फसल की कटाई के लिए अपनी निधि से हार्वेस्टर मुहैया कराए तो उनकी आय को दुगनी कर प्रधानमंत्री की उस योजना को साकार किया जा सकता है, जिसमें उन्होंने 2025 तक किसानों की आय दुगुनी करने की बात कही थी। पत्र में कहा गया है कि किसानों की लागत का एक बड़ा भाग फसलों की कटाई के समय निजी हार्वेस्टर वालों को देना पड़ता है। आमतौर पर हार्वेस्टर मालिक किसानों से 1200 रूपए प्रति बीघा चार्ज करते हैं। एक बीघा फसल की कटाई में मात्र 10 मिनट लगते हैं, जिसमें हार्वेस्टर की लागत 200 रुपए की होती है। ऐसे में सरकार यदि किसानों से 400 रुपए प्रति बीघा चार्ज करती है तो किसानों की प्रति बीघा 800 रुपए की बचत होगी। इससे बड़े किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। पत्र में कहा गया है कि इस तरह की योजना से सरकार युवाओं को रोजगार भी दे सकती है। गांव के ही किसी युवक को प्रशिक्षण देकर, हार्वेस्टर के रखरखाव और चलाने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। हार्वेस्टर से होने वाली आय और व्यय का पूरा हिसाब पंचायत समिति या किसान उत्पादक संगठन (FPO) कर सकता है। कृपाशंकर सिंह के अनुसार इस योजना से सही समय पर किसानों की फसल भी काटने में सरलता भी होगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकल्प को प्रधानमंत्री किसान योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना तथा मनरेगा योजना के साथ संलग्न करके चलाया जा सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रकल्प में गहरी रुचि दिखाई है। ऐसे में अगर सरकार अपनी निधि से हर ग्राम पंचायत में हार्वेस्टर की सुविधा मुहैया कराती है तो किसानों की बल्ले बल्ले होना तय माना जा रहा है।
0 Comments