वसई। वसई विरार में आपको स्टेशन परिसर के आस पास कई क्लीन अप मार्शल देखने को मिलेंगे। इनका काम गंदगी फैलाने से रोकना और साफ सफाई को बढ़ावा देना है। मगर ये अपनी इस जिम्मेवारी को निभाने में ये बुरी तरह असफल रहे है। इस प्रकार की सेवा का वसई विरार के स्टेशन परिसर की सफाई में कोई योगदान नहीं है। अतः इसे तुरंत बंद कर दिया जाना चाहिए ऐसी मांग कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव रवि भूषण ने की है। क्लीन अप मार्शल अत्यंत गरीब लोगों को प्रताड़ित करते है, उनकी तलाशी लेते है, जबरदस्ती उनके जेब में हाथ डालते है, उनका मुंह खुलवाकर देखते है एक तरह से पुलिस प्रशासन से भी ज्यादा शक्ति का प्रयोग करते है। भारी संख्या में गरीबों को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया जा रहा है उनके "सम्मान से जीने के" मौलिक अधिकार का हनन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुंबई में क्लीन अप मार्शल पूरी तरह बंद कर दिए गए तो वसई विरार में क्लीन अप मार्शल अभी तक क्यों चल रहे हैं? इनके तुरंत बंद करने की मांग कांग्रेस द्वारा किया गया है। मांग नहीं माने जाने पर कांग्रेस शांतिपूर्ण आंदोलन, हस्ताक्षर अभियान, मानवधिकार में शिकायत और अन्य कानूनी विकल्पों का सहारा लेगी।
0 Comments