"द यश मंगलम शो" की नई विशेष काव्यात्मक फिल्म "मैं भारत हूॅं..!" देशभक्ति के जज़्बे को समर्पित



स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर मुंबई में हुआ लोकार्पण

मुंबई। अपनी सृजनात्मक उत्कृष्टता की बदौलत डिजिटल कंटेंट क्रिएशन की दुनिया में एक बेहतरीन ब्रांड बनकर निरंतर लोकप्रिय होते जा रहे "द यश मंगलम शो" की नवीनतम पेशकश के अंतर्गत निर्मित विशेष काव्यात्मक फिल्म "मैं भारत हूॅं..!" का लोकार्पण गुरुवार, 14 अगस्त, 2025 को स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर मायानगरी मुंबई में किया गया। देशभक्ति के जोशीले जज़्बे को समर्पित इस लघु फिल्म में गौरवशाली इतिहास से लेकर गतिशील वर्तमान और उज्ज्वल भविष्य के चुनौतीपूर्ण पथ पर निरंतर अग्रसर यशस्वी रथ के रूप में हमारे भारत देश के समृद्ध अतीत और विभिन्न वैश्विक उपलब्धियों को बखूबी चित्रित किया गया है। इस विशेष फिल्म में भारत की ऐतिहासिक विरासत, तकनीकी कामयाबी, भौगोलिक सौंदर्य, सांस्कृतिक धरोहर, जॉंबाज़ सैनिकों की बहादुरी और दुनिया में लगातार बढ़ते जा रहे भारत के दबदबे को भी असरदार शैली में शामिल किया गया है। 
      इंटरनेट के लोकप्रिय माध्यम यू-ट्यूब पर पिछले दिनों जारी विभिन्न काव्यात्मक वीडियो को मिली निरंतर सफलता के बाद लोकप्रिय "द यश मंगलम शो" की नवीनतम कड़ी के रूप में "वन्स मोर स्टूडियो, मुंबई" द्वारा " महतपुरकर एंड मंगलम फाउंडेशन" के बैनर तले नवसृजित यह अद्भुत फिल्म यू-ट्यूब के सुरुचिपूर्ण चैनल "द यश मंगलम शो-2025' के अंतर्गत अपलोड की गई है, जो अपने अनूठे कंटेंट और प्रस्तुतीकरण के विलक्षण अंदाज़ के लिए व्यापक तौर पर सराहा जाता रहा है। इससे पहले इस लोकप्रिय शो की "धरोहर: ए पोएटिक सागा", "शिल्पकार", "योगा रिट्रीट", "सेहत के रखवाले" और "कारगिल विजय दिवस- ए पोएटिक सागा* जैसी प्रभावशाली कड़ियाॅं यू-ट्यूब पर काफी अच्छा प्रतिसाद पा चुकी हैं। इस शो के जोशीले प्रस्तुतकर्ता यश मंगलम हैं, जो सिर्फ़ 15 वर्ष की आयु में ही सशक्त प्रस्तुतीकरण की अपनी दमदार शैली की बदौलत शो-बिज़ की दुनिया में अपना अच्छा मुक़ाम हासिल कर रहे हैं। इस विशेष फिल्म का प्रभावशाली लेखन मुंबई के सुपरिचित गीतकार, मंच संचालक तथा मीडिया एवं जनसम्पर्क सलाहकार गजानन महतपुरकर ने किया है, जिसमें "मैं भारत हूॅं ..!" शीर्षक से सृजित उनकी विशेष काव्यात्मक अभिव्यक्ति का उत्कृष्ट फिल्मांकन किया गया है। उल्लेखनीय है कि गजानन महतपुरकर के लिखे 8 काव्यात्मक वीडियो पहले ही यू-ट्यूब पर धूम मचा चुके हैं। इसी क्रम में अब नवीनतम फिल्म "मैं भारत हूॅं..!" के ज़रिये गजानन महतपुरकर की सशक्त लेखनी और सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक एवं एडिटर अनुपम मंगलम के कुशल निर्देशन का कमाल यू-ट्यूब पर लोकप्रिय हो रहा है। इस विशेष फिल्म के प्रोड्यूसर बॉलीवुड के जाने-माने लाइन प्रोड्यूसर दीपक भानुशाली हैं, जिन्होंने एक था टाइगर, जय हो, किक और रंगरेज जैसी चर्चित फ़िल्मों में अपनी भूमिका बख़ूबी निभाई है। "दिव्य कन्या राइजिंग क्रिकेट" नामक स्पोर्ट्स संस्था यानी DKRC ने इस लघु फिल्म को पेश किया है, जिसका मिशन भारत की युवा प्रतिभाओं खास कर महिला क्रिकेट की हुनरमंद खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना रहा है। इस सशक्त, प्रभावशाली और संवेदनशील फिल्म को सटीक एडिटिंग एवं कुशल निर्देशन के जरिये पर्दे पर उतारने का बीड़ा उठाया है, मुंबई के विज्ञापन एवं फिल्म जगत के भरोसेमंद निर्देशक अनुपम मंगलम ने, जिनको पिछले 25 सालों में 300 से ज्यादा विज्ञापन फिल्में बनाने का समृद्ध अनुभव प्राप्त है। इस नवसृजित फिल्म का भावपूर्ण संगीत समीर पखाले ने दिया है। वीडियोग्राफी संजय वैष्णव, वी एफ एक्स संयोजन गिनीलाल सालुंके और कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग कला मंगलम द्वारा सुनिश्चित की गई है। क्रिएटिव कंसल्टेंट उत्पल कुमार हैं। फिल्म की शुरुआत में परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर योगेन्द्र सिंह यादव के प्रति हार्दिक कृतज्ञता प्रकट की गई है। वहीं फिल्म के पोस्टर पर वर्मा एजुकेशन ट्रस्ट के डॉ. एस पी वर्मा और रोहित वर्मा के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया गया है। पोस्ट प्रोडक्शन "वन्स मोर स्टूडियो, मुंबई" ने किया है। उल्लेखनीय है कि स्वाधीनता दिवस के महत्वपूर्ण अवसर पर जारी इस विशेष फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और इसकी विलक्षण गुणवत्ता को बड़े पैमाने पर सराहा जा रहा है। इस विशेष फिल्म की प्रमुख पंक्तियाॅं कुछ इस तरह रची गई हैं :-
"मैं भारत हूॅं..! विश्व के नक्शे पर सीमाओं से परे, मैं एक साधना हूॅं..! उस सर्वशक्तिमान की निर्मल आराधना हूॅं..! मैं एक भावना हूँ....! संघर्ष की, समर्पण की, रीतियों की, रिवाज़ों की, मैं मिट्टी की उस खुशबू में हूँ, जो किसान के पसीने से निकलती है और लहलहाती फसलों के मनमोहक नर्तन में मचलती है, मैं बच्चों की उस मुस्कान में हूँ, जिनकी मासूमियत में भारत का संस्कार झलकता है और युवाओं की उन सपनीली ऑंखों में हूॅं, जिनमें देश का सुनहरा भविष्य चमकता है, अपने बहादुर सैनिकों के बलिदानी खून के निरुपम स्वाभिमान से लथपथ हूॅं..! मैं भारत हूँ..! मैं भारत हूँ..!"
     यह विशेष फिल्म इस यू-ट्यूब लिंक पर देखी जा सकती है :- 
https://youtu.be/gKH_e1CWRpY?si=eALXOW57RES-hfGQ

Post a Comment

0 Comments