भायंदर। गौ माता की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि व खुशहाली आती है। कार्यों की बाधाएं दूर होती हैं और मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। श्री सप्तेश्वर सालासर हनुमान मंदिर द्वारा गोपाष्टमी के अवसर पर श्री गिरीराज गौसाला में हवन पूजन करने के बाद विधायक नरेंद्र मेहता ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि गाय का महत्व धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक तीनों ही तरह से है। हिंदू धर्म में इसे माता के समान पूजनीय माना जाता है, जो पोषण, समृद्धि और पवित्रता का प्रतीक है। इस अवसर पर पूर्व सभापति  नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, जिला सचिव रमेश चंद्र मिश्रा, तारकेश्वर मिश्रा, राधेश्याम मिश्रा, संदीप तिवारी, हरिप्रसाद पाठक, राजकुमार मिश्र, रामानुज शुक्ल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
 
 
 
 
0 Comments