रवि व्यास ने फायर ब्रिगेड की लैडर गाड़ी के अकार्यक्षमता पर उठाए सवाल

 

भायंदर। मीरा भायंदर भाजपा विधानसभा चुनाव एडवोकेट रवि व्यास ने महापालिका आयुक्त को पत्र लिखकर फायर ब्रिगेड विभाग की अकार्यक्षमता पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ऊंची इमारतों में आग बुझाने के लिए महापालिका ने फायर ब्रिगेड विभाग के लिए करोड़ों रुपए का फायर लैडर गाड़ी खरीदा है परंतु इस गाड़ी को चलाने का सही प्रशिक्षण ना होने की वजह से गाड़ी का इस्तेमाल ही नहीं हो पा रहा है। इसका ज्वलंत उदाहरण आज भायंदर पश्चिम स्थित सालासर क्लासिक इमारत के सातवें मंजिल पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग के समय देखने को मिला। आग लगते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी तत्काल पहुंचे भी गई, परंतु लैडर गाड़ी की ऑपरेटिंग नहीं होने की वजह से आग बुझाने में डेढ़ से अधिक घंटे लग गए। लैडर गाड़ी का पानी फेंक कर आग बुझाने वाला नोजल भी खराब था। ऐसे में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सीढ़ी के रास्ते ऊपर जाकर आग बुझाने का प्रयास किया परंतु तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। उन्होंने कहा कि यदि लैडर गाड़ी का सही उपयोग हुआ होता तो आग को तत्काल बुझाया जा सकता था। उन्होंने कहा कि ऐसे में जनता के पैसे से खरीदी गई करोड़ों की लैडर गाड़ी का क्या उपयोग? उन्होंने फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले फायर बम का इस्तेमाल न करने पर भी सवाल उठाया। श्री व्यास ने आयुक्त से फायर ब्रिगेड के संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने की मांग की है। साथ ही तीसरे पक्ष के माध्यम से मामले की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने आग से हुए नुकसान का मूल्यांकन कराने के साथ-साथ भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने की दिशा में कार्यक्षम फायर ब्रिगेड पथक की उपलब्धता की भी मांग की है।

Post a Comment

0 Comments