जौनपुर। सिंगरामऊ के पास ग्राम पहितियापुर में स्थित इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर परिसर में गुरुवार को आयोजित समारोह में मंदिर के संस्थापक कैप्टन सीएल दुबे ने दो सौ ग्रामीणों को अंगवस्त्रम व कंबल देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता तारा दुबे, संचालन पूर्व प्रधान विपिन पांडेय ने किया। मंदिर के पुजारी दिलीप कुमार शुक्ला ने आभार जताया। इस मौके पर प्रधान दीप चंद्र, प्रिस दूबे कोटेदार, माधवेंद्र मिश्रा, संदीप,श्रीमती इंद्रा शुक्ला सहित अन्य गणमान्य जन भी उपस्थित रहे। कमजोर वर्ग को कंबल वितरण करने के माध्यम से उनको सम्मानित करने के लिए समाजसेवी प्रमोद कुमार शुक्ल एडवोकेट ने कैप्टन सीएल दूबे को शुभकामना देते हुए आभार व्यक्त किया।
0 Comments