पूर्व प्राध्यापक और वॉलीबॉल खिलाड़ी ओम प्रकाश यादव का निधन



जौनपुर। अपने युवा काल में वॉलीबॉल और लंबी कूद के अच्छे खिलाड़ी रहे पूर्व प्राध्यापक ओम प्रकाश यादव उर्फ पन्ना लाल यादव का कल सुबह 75 वर्ष की उम्र में वाराणसी के एक अस्पताल में निधन हो गया। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित शाहपुर सानी के निवासी पन्ना लाल यादव के निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके घर के पास स्थित गोमती नदी के किनारे उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां उनके बड़े पुत्र विनोद यादव ने मुखाग्नि दी। इस अवसर पर उनके भाई सत्य प्रकाश यादव, पुत्र सूरज यादव , पूर्व प्रधानाचार्य विक्रमादित्य यादव, सपा नेता लालचन्द यादव लाले, प्रवक्ता अनिल यादव एडवोकेट लक्ष्मी नारायण यादव, एडवोकेट हीरालाल यादव, प्रधान चंद्रशेखर यादव, भाजपा नेता अवधेश यादव, पूर्व प्रधान संजय यादव, शिक्षक नेता प्रमोद यादव, अध्यापक विमल कुमार यादव, अच्छे लाल यादव, कमल कुमार यादव, अशोक कुमार यादव, जय कुमार यादव समेत सैकड़ो ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments