साधुओं के हत्यारे को भाजपा में शामिल करने पर शिवसेना यूबीटी का कटाक्ष, बैकफुट पर हुई भाजपा



मुंबई। पालघर में 2020 में दो साधुओं की पीट पीटकर हत्या करने वाले आरोपी काशीनाथ चौधरी को भाजपा में शामिल करने पर शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह भाजपा की दोहरी राजनीति है। वह वोट के लिए कुछ भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि हमारे शासनकाल में जिन आरोपियों को सलाखों के पीछे डाल दिया गया था, भाजपा उनका महिमा मंडन करते हुए अपनी पार्टी में शामिल कर रही है। यह दुर्भाग्य नहीं तो और क्या है? उन्होंने कहा कि भाजपा सियासत के लिए पूरी तरह से अंधी हो गई है। उसको ना तो सनातन से मतलब है और ना हिंदू मुसलमान से। जनता उनकी दोहरी मानसिकता को समझ रही है। शिवसेना के कड़े विरोध के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण ने पालघर जिलाध्यक्ष भरत राजपूत को पत्र लिखकर काशीनाथ चौधरी के पार्टी प्रवेश को रद्द करने को कहा है। आनंद दुबे ने कहा कि अगर हम विरोध नहीं करते तो काशीनाथ चौधरी भी पार्टी में शामिल अन्य दागदार लोगों की तरह बेदाग और निर्मल हो जाते।

Post a Comment

0 Comments