जौनपुर। 'रन फॉर यूनिटी' (एकता के लिए पदयात्रा) का महत्व देश की एकता और अखंडता को बढ़ावा देना, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करना और युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करना है। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने आज हमारे संवाददाता से की गई मुलाकात के दौरान उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा के माध्यम से लोग एकजुट होकर एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के विचार को आगे बढ़ाते हैं। कृपाशंकर ने कहा कि इस आयोजन का लक्ष्य देश में एकता, सामंजस्य और देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना है, जो सरदार पटेल के भारत को एक सूत्र में पिरोने के ऐतिहासिक कार्य को दर्शाता है।
0 Comments