बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी से मिलकर अजय शुक्ला ने की फिल्मी चर्चा



मुंबई। हैदराबाद के वरिष्ठ पत्रकार एवं यूपी के जौनपुर के मूल निवासी अजय शुक्ला इन दिनों मुंबई दौरे पर है। रविवार को मुंबई में उनकी मुलाकात मिर्जापुर फेम अभिनेता पंकज त्रिपाठी से हुई। इस दौरान श्री त्रिपाठी से थिएटर, रंगमंच की दुनिया और अभिनय जैसे तमाम मुद्दों पर उनसे चर्चा हुई। इस दौरान जब श्री शुक्ला ने बताया कि मैं उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का रहने वाला हूं तो इस पर पंकज त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुत कहानियां है जिस पर वे काम कर रहे हैं और मिर्जापुर वेबसीरिज में काम करके उन्हें बहुत ही सुखद अनुभूति हुई। उन्होंने कहा कि मेरे करियर में मिर्जापुर वेबसीरिज ने एक नया मोड़ दिया है। इस दौरान पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला त्रिपाठी और बेटी आशी त्रिपाठी से मुलाकात हुई। रंगशिला थिएटर में बेटी आशी त्रिपाठी का नाटक 'दिलजले' की शानदार प्रस्तुति हुई। वरिष्ठ पत्रकार अजय शुक्ला इस मुलाकात का श्रेय दैनिक भास्कर के स्थानीय संपादक विजय सिंह कौशिक, नवभारत टाइम्स के राजनीतिक संपादक राजकुमार सिंह को दिया है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश प्रवक्ता अजय पाठक की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।

Post a Comment

0 Comments