जगद्गुरु रामभद्राचार्य का आशीर्वाद पाकर अविभूत हुए राकेश पांडे



नवी मुंबई। खारघर में चल रही श्रीराम कथा के दौरान पदम् विभूषण प्रसिद्ध संत जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज के सान्निध्य में पहुंचे नवभारत के वरिष्ठ पत्रकार राकेश पाण्डेय भावविभोर हो उठे। कथा स्थल पर जब महाराज के उत्तराधिकारी रामचन्द्र महाराज ने राकेश पाण्डेय का परिचय कराया, तो स्वयं जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने उन्हें सीने से लगाकर स्नेह और आशीर्वाद दिया। वरिष्ठ पत्रकार राकेश पाण्डेय ने कहा कि यह मेरे जीवन का एक अविस्मरणीय क्षण था। जब जगद्गुरु महाराज ने स्नेहपूर्वक गले लगाया, तो ऐसा लगा मानो संपूर्ण आशीर्वाद की वर्षा हो रही हो। ऐसे विरले संतों का दर्शन मात्र से मन को शांति मिलती है। उनके सान्निध्य में बैठना किसी सौभाग्य से कम नहीं। खारघर की यह श्रीराम कथा मेरे लिए आत्मिक अनुभव बन गई है।वहीं जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि राम कथा का उद्देश्य केवल श्रवण नहीं, बल्कि जीवन में मर्यादा और भक्ति का संचार करना है। पत्रकार समाज को दिशा देने वाले होते हैं, और जब वे धर्म से जुड़ते हैं, तो समाज में सच्चाई और सद्भाव का संदेश और मजबूत होता है। श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करना ही सच्ची भक्ति है। कथा स्थल पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी इस आत्मीय क्षण को भावनापूर्ण तालियों से सराहा।

Post a Comment

0 Comments