बांद्रा बेस्ट बस डिपो परिसर की खराब हालत से यात्री परेशान



मुंबई । महानगर की सबसे उत्तम बस सेवा बेस्ट की बसों द्वारा मानी जाती है जो सभी मुंबईकरों के लिए जीवनदायिनी है।ऐसी सेवा नागरिकों को दे रही मुंबई बेस्ट बस महानगर उपक्रम की प्रशासन आखिर यात्रियों के बेहतरीन सुविधाओं पर क्यों नहीं ध्यान दें रही है।बांद्रा पूर्व स्थित बेस्ट डिपो पश्चिम रेलवे बांद्रा लोकल स्टेशन,बांद्रा टर्मिनस,बांद्रा फेमिली कोर्ट,बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स के मध्य स्थित है जहां से प्रतिदिन लाखों यात्रियों का आवागमन होता है। मुंबई महानगर के अन्य क्षेत्रों से सबसे अधिक बांद्रा पूर्व बेस्ट बस डिपो से बसें चारों तरफ़ के लिए छुटती हैं जिससे यात्री अपने गंतव्य का प्रवास करते हैं। जबकि बेस्ट प्रशासन का थोड़ा भी ध्यान यात्रियों की सुविधाओं को लेकर नहीं है। बांद्रा पूर्व बेस्ट डिपो का परिसर खड्डों (गड्ढा) के रुप में विद्यमान है जहां बारिश में गढ्ढों में पानी भर जाता है तो आवागमन असुविधा जनक होता है और परिसर में ना ही सुलभ शौचालय है जो यात्रियों के लिए अति आवश्यक है।इतनी खस्ताहाल स्थिति मुंबई बांद्रा पूर्व बेस्ट उपक्रम का देख प्रवासी परेशान एवं हैरान हैं प्रशासन को उक्त असुविधाओं को अति शीघ्र सुविधाजनक बनाने की आवश्यकता है।

Post a Comment

0 Comments