मुंबई होलसेल होजियरी मर्चेंट एसोसिएशन का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

 

मुंबई/मुंबई होलसेल होजियरी मरचेंट्स एसोसिएशन ने माटुंगा स्थिति एसएनडीटी महिला विद्यालय के सभागार में बड़ी धूमधाम से अपना वार्षिकोत्सव मनाया जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर एक अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें हास्य सम्राट सुरेश मिश्र के संचालन में लाफ्टर चैंपियन फेम गौरव शर्मा, मंदसौर एमपी से पधारे मुन्ना बैटरी व बालाघाट की सुश्री माधुरी किरण ने श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। वार्षिकोत्सव में संस्था के अध्यक्ष मोतीमणि सिंह, सचिव सुनील खुंटेटा व कोषाध्यक्ष मुकेश जैन ने व्यवसाई पन्नालाल जैन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। उद्योगपति तंग राजन जी का विशेष सम्मान किया गया। सम्मान समारोह का संचालन निखिल पाठक ने किया। अंत में मोतीमणि सिंह ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी देते हुए सबके प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments