महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने बाणगंगा घाट पर की आरती



मुंबई। कार्तिक पूर्णिमा पर जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र, दीपक, कंबल या धन का दान करने से देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है. यह दान न केवल आर्थिक समृद्धि लाता है, बल्कि पितरों की आत्मा को भी शांति प्रदान करता है, इसलिए इस दिन स्नान और दान को धर्म, करुणा और मानवता की सच्ची साधना माना जाता है। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के अवसर पर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा तथा उनकी धर्मपत्नी समाजसेवी व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मंजू लोढ़ा ने बाणगंगा घाट पर आरती कर महाराष्ट्र की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना की। कार्यक्रम में करीब 8000 लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में लोढ़ा फाउंडेशन का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments