डॉ एम टी खान नाइट राइडर्स टीम T20 की बनी विजेता



मुंबई। स्पोर्टिंग क्लब्स कमेटी थाने मुंबई ग्राउंड पर रविवार 16 नवंबर 2025 को कल्याण KDCC डॉ क्रिकेट टीम और डॉ एम टी खान नाइट राइडर्स की टीम से मुकाबला T20 खेला गया। जिसमें कल्याण KDCC टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।के डी सी सी की टीम ने कुल 20 ओवर में 174 रन का टारगेट दिया।एम टी खान नाइट राइडर्स टीम 174 रन का पीछा करने उतरी सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट होकर 19 ओवर में T20 मुकाबला अपने नाम कर ली। इसमें सबसे ज्यादा डॉ अफजल खान ने 75 रन की ताबड़तोड़ बेहतरीन बल्लेबाजी की डॉ एम टी खान ने महत्वपूर्ण 53 रन जोड़े डॉ ओमकार जाधव और डॉ सुहेल खान के अच्छी बल्लेबाजी ने जीत का सफर आसान कर दिया। दशकों और खिलाड़ियों से भरा पूरा ठाणे ग्राउंड इस रोमांचक मुकाबले का तालियां बजाकर आनंद उठाते हुए खिलाड़ियों को समय-समय पर उत्साहित कर रही थी।खिलाड़ियों और दर्शकों ने डॉ एम टी खान के विकेट कीपिंग का खूब सराहना की खिलाड़ियों में कप्तान डॉ एम टी खान, उप कप्तान डॉ दानिश, डॉ अफजल डॉ बद्री मंडूरे, डॉ शेषधर बिंद डॉ सोहेल खान ,डॉ नूह, डॉ जावेद, डॉ अजीज, डॉ ओमकार जाधव, डॉ डी एफ एस, सभी ने अपने अपने अच्छे परफॉर्मेंस टीम को दिए।

Post a Comment

0 Comments