डोंबिवली में 17 दिसंबर से भागवत कथा सुनाएंगे कुणाल जी महाराज
डोंबिवली। आध्यात्मिक मानव विश्व कल्याण ट्रस्ट की ओर से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का अद्भुत और ऐतिहासिक आयोजन डोंबिवली भागवत परिवार के द्वारा किया जा रहा है। यह आयोजन बुधवार, 17 दिसंबर बुधवार से, 23 दिसंबर तक प्रतिदिन शाम 6 बजे से 9:30 बजे तक होगा। इस अवसर पर काशी के प्रख्यात कथावाचक श्री श्री कुणाल जी महाराज व्यासपीठ से भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और श्रीमद्भागवत के गूढ़ तत्वज्ञान का भावपूर्ण विवेचन करेंगे। यह कथा लोकमान्य तिलक प्राथमिक विद्यालय, मोठागांव चौक, डोंबिवली (पश्चिम) में होगी।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शशिधर शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि देखते देखते यह कारवां आज १३ वें वर्ष में पहुंच गया । इस वर्ष कथा का लाइव प्रसारण आस्था भजन पर भी होगा और कथा श्रवण के उपरांत प्रतिदिन श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था रहेगी। बताते चले कि श्री शशिधर शुक्ला के नेतृत्व में धार्मिकता की श्रेष्ठता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है,सभी से निवेदन किया कि आप सभी आए और भागवत कथा का श्रवण कर अपने जीवन को कृष्णमय बनाए।
0 Comments