पुलिस को चकमा देने के लिए दाढ़ी-मूंछ साफ कराकर बदला अपना हुलिया
वसई:- मानिकपुर पुलिस स्टेशन के हद में आदित्य होटल के सामने पार्क की गई काले रंग की स्प्लेंडर मोटर सायकल चोरी होने की घटना सामने आयी जिसके बाद
14 नवंबर 2025 में मानिकपुर पुलिस स्टेशन में बाइक चोरी का मामला दर्ज किया गया l दिखने में तो यह केवल एक सामान्य बाइक चोरी का मामला नज़र आ रहा था
लेकिन पुलिस जांच में हैरान कर देने वाले खुलासे हुए
मामला पंजीकृत होते ही पुलिस ने जांच में जुट गई और एडी चोटी का जोर लगाते हुए ठाणे दादर मुम्बई तक के 6०० से भी अधिक सीसी टी वी फुटेज खंगालना शुरू किया l
जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज का डमी डाटा निकालकर,तकनीकी छानबीन यानी तांत्रिक विश्लेषण कर, आरोपी की पहचान करने में सफल हुए lपुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम अविराज सुनील गायकवाड उम्र 31 वर्ष है
आरोपी चोर ने चोरी करने के बाद पुलिस को झांसा देने के लिए अपना हुलिया भी बदला।l चोरी करते समय दाढ़ी मूंछ थी, जो बाद में उसने साफ करवादी थीl किंतु पुलिस ने अपनी खोज के दरम्यान आरोपी को पुणे स्थित उसके निवासी घर उम्ब्रज, तालुका जुन्नर से धर दबोचा है l
पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मानिकपुर, नालासोपारा, विरार और बोलिंग पुलिस थाने में कुल 7 मामले पहले से दर्ज है l
आरोपी एक नहीं बल्कि कुल 8 मोटर सायकल की चोरी अब तक कर चुका है जिसमें 7 स्प्लेंडर और 1 बुलेट शामिल है, जिसकी लगभग कीमत 5 लाख 30 हजार बताई जा रही है,जिन्हे पुलिस उम्बरज, ओतूर,पुणे से चोरी हुई मोटरसायकिलो को बरामद किया है.
उपरोक्त कार्रवाई में पूर्णिमा चौगुले श्रृंगी पुलिस उपायुक्त परिमंडल- 2, नवनाथ घोगरे (सहायक पुलिस आयुक्त वसई), हरिलाल जाधव (वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक),
श्रीमती दुर्गा चौधरी (पुलिस निरीक्षक अपराध शाखा) के मार्गदर्शन में मानिकपुर अपराध अन्वेषण पथक के आधिकारी- पुलिस उपनिरीक्षक सनील पाटिल, पुलिस हवलदार शामेश चंदनशिवे, पुलिस हवलदार मंगेश जगताप, पुलिस शिपाही गोविंद लवटे, पुलिस शिपाई
आनंदा गडदे, पुलिस शिपाही प्रवीण कांदे, सहित परिमंडल 2 के भालचंद्र बागुल पुलिस हवलदार,
अमोल बर्डे पोलिस शिपाही , इत्यादि की टीम
द्वारा उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया हैl
0 Comments