कागजी दस्तावेजों को मुख्यमंत्री से प्रकाशित करवा कर बहुत आसानी से अपनी पीठ थप- थपा रहे हैं विधायक



वसई विरार शहर मनपा चुनाव में कागजी योजनाओं के असर पर सफलता में आशंका?              

नालासोपारा, (संवाददाता): कोई भी राजनेता जन नेता तभी बन पाता है जब वह सर्व सामान्य जनों की विषम परिस्थितियों में उनके सहायक सिद्ध हुआ हो अथवा जनता की नागरिक सुविधाओं के लिए संबंधित प्रशासनिक विभागों से मांग की हो एवं उसे पूरा करने के लिए हर तरह से संघर्ष किया हो, जनहितार्थ आंदोलन किया हो, वही सही मायने में जन नेता या लोक नेता कहलाने के काबिल होता हैl मंत्र कागज पर अपने कार्यों की लिखित रूपरेखा प्रस्तुत कर जनता को लुभाने का प्रयास करना तो निश्चय ही जनता को बरगलाने का काम करना होता हैl
. नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक राजन नाईक द्वारा वर्षभर में किए गए जनकार्य और विभिन्न विकास परियोजनाओं पर आधारित 2026 की दिनदर्शिका (डायरी) का आज नागपुर के विधान भवन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों विमोचन किया गया। इस डायरी में दिए गए QR कोड के माध्यम से विधायक राजन नाईक द्वारा नालासोपारा क्षेत्र में हल किए गए मुद्दों और विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकेगीl यहां यह जान लेना आवश्यक है कि जनता धरातल पर होते हुए कार्यों को देखते हैं ना कि कर कोड को अप्लाई कर उनके कागजी दस्तावेजों पर दर्शाये गए कार्यों से संतुष्ट होगी l
. यद्यपि कि विधायक राजन नाईक ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में दर्शाया है कि शीतकालीन अधिवेशन के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और राज्य की महायुती सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी इस दिनदर्शिका के माध्यम से नालासोपारा क्षेत्र के प्रत्येक घर तक पहुंचेगी। उन्होंने इस उपक्रम के लिए शुभकामनाएँ भी दीं। यह भी चिंतनीय है कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किए गए कामों पर विधायक का अनैतिक रूप से कब्जा जमाना बहुत ही हास्यास्पद है l यहां यह स्पष्ट रूप से सिद्ध हो जाता है कि विधायक राजन नाईक अपने कार्यों से नहीं बल्कि केंद्र व राज्य सरकार की प्रतिष्ठा पर चुनाव जीते हैं l नालासोपारा के बहुत से निवासियों का कहना है कि विधायक राजन नाईक ने विधायक होने से पहले कौन-कौन से जानो उपयोगी कार्य किए हैं उसे दर्शाना आवश्यक था l केंद्र व राज्य सरकार के कार्यों को तो आम जनता प्रसारण माध्यम से जान ही रही है उसे तो धरातल पर घटती हुई यानी की कार्य रूप में परिवर्तित होती हुई योजनाओं को देखना ही सहज लगता हैl
. नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक के रूप में चुनकर आने के बाद एक वर्ष में राजन नाईक ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए और अनेक लंबित समस्याओं का समाधान किया। विधानसभा में उन्होंने 58 तारांकित प्रश्न, 15 ध्यानाकर्षण सूचनाएँ, अर्ध-घंटा चर्चा में 10 बार सहभाग, और औचित्य के 2 मुद्दे उठाए। प्रबुद्ध जनों का मानना है कि विधानसभा या संसद में मुद्दे उठाना कोई बड़ी बात नहीं है उन मुद्दों पर क्या पारित किया जाता है और उसका क्रियान्वयन धरातल पर कैसे होता है यह महत्वपूर्ण होता हैl
. विधायक की प्रेस विज्ञप्ति में कई वर्षों से लंबित आचोळे अस्पताल के लिए मुफ्त भूमि उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण बात कही गई है किंतु नालासोपारा की जनता जानती है कि "आचोळे अस्पताल" के अगल बगल की जमीन आचोले गांव के निवासियों की है जो बिना उचित मुआवजा या संतुष्ट के किसी को देने वाले नहीं हैं l सब कुछ मिलाकर कहा जाए तो अस्पताल के लिए भूखंड अभी क्लियर नहीं हुआ है फिर भी उसका दर्शाया जाना जनता को रास नहीं आ रहा है l बाकी सभी दर्शाये गए कार्य तो लंबी अवधि के हैं,यथा- रेलवे लाइन पर 4 फ्लाईओवर को मंजूरी, रेलवे पुलों के लिए एमएमआरडीए की ओर से 800 करोड़ रुपये के निधि को स्वीकृति, जिला परिषद की प्राथमिक शालाओं व स्वास्थ्य केंद्रों का महापालिका में हस्तांतरण—इन सभी महत्वपूर्ण प्रशासनिक सुविधाओं को वसई तालुका के लिए मंजूरी दिलाई गई है।
. इसके अलावा, विभिन्न सरकारी विभागों के माध्यम से कई विकास परियोजनाओं को भी मंजूरी मिली है। इन सभी कार्यों का विस्तृत विवरण इस दिनदर्शिका में शामिल किया गया है। अब नालासोपारा की जनता पर यह निर्भर करता है कि वह हिंदुस्तान भेजी विकास परियोजनाओं को पढ़कर या जानकर संतुष्ट हो जाती है या उनके कार्य रूप में परिवर्तित होते देखना चाहती है l हालांकि इस संबंध में कई नागरिकों ने कहा है कि इस तरह से कागजों पर विकास कार्यों की योजनाओं-परियोजनाओं की रूपरेखा प्राय सभी क्षेत्र के विधायक करते आए आए हैं किन्तु बहुत कम योजनाएं ही साकार रूप ले पाती हैं l बहुत से लोगों का कहना है कि आगामी वसई विरार शहर महानगरपालिका के होने वाले चुनाव में इन कागजी मुद्दों का जनता कितना सम्मान करेगी,यह तो समय ही बताएगाl किंतु यह तो निश्चित है कि राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को दिखाकर विधायक अपनी कमियों को छुपाने का कार्य कर रहे हैं l

Post a Comment

0 Comments