जौनपुर। बदलापुर विधानसभा के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर ब्राह्मणों की बेटियों के विरुद्ध आपत्तिजनक बयान देने वाले मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ सदन में निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की है। अध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि एक जिम्मेदारी अधिकारी का ब्राह्मणों की बेटियों को लेकर दिए गए बयान की जितनी भी निंदा की जाए कम है। यह पूरी तरह से समाज में जहर घोलने का काम है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद समानता की अवधारणा पर केंद्रित होती है और जातिवाद असमानता का भाव पैदा करता है। रमेश मिश्र ने संतोष वर्मा के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
0 Comments