भगवती नरसिंह दुबे के चतुर्थ पुण्यतिथि पर विशिष्टजनों ने दी श्रद्धांजलि

 

नालासोपारा। अपनी बगिया के फूलों को प्रेम और एकता रुपी माला में स्नेह से पिरोकर रखनेवाली स्व. भगवती नरसिंह दुबे के चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर दो दिवसीय श्री अखंड हरिकीर्तन (अष्टयाम), श्रध्दांजली, भजन संध्या तथा भंडारा आयोजित किया गया. दुबे परिवार की ओर से नालासोपारा पूर्व स्थित दुबे इस्टेट परिसर में आयोजित उक्त आयोजन का शुभारंभ 16 दिसंबर को श्री अखंड हरिकीर्तन के साथ किया गया. जो सुबह 10 बजे से आरंभ होकर दूसरे दिन बुधवार पूर्णाहुति, पूजन, हवन, आरती के उपरांत समाप्त हुआ. तत्पश्चात सायं 5 बजे से श्रध्दांजली, भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित भजन गायक कलाकारों ने अपने सुमधुर स्वर कण्ठो से संगीतमय भजनों की प्रस्तुति कर स्वर्गीय माताजी को अपनी स्वर स्वरूप श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर महाप्रसाद भंडारे का भव्य आयोजन किया गया. जो अनवरत देर रात तक चला. यह आयोजन श्यामसुंदर नरसिंह दुबे, डॉ. ओमप्रकाश नरसिंह दुबे, श्रीमती उषा शैलेश दुबे, जयप्रकाश नरसिंह दुबे, श्रीमती आशा अवधेश दुबे, नरेश नरसिंह दुबे आदि के मार्गदर्शन में संपूर्ण दूबे परिवार द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रमेश दूबे, कृपाशंकर सिंह, नालासोपारा विधायक राजन नाईक, वसई विधायक स्नेहा दूबे पंडित, दैनिक नवभारत के संपादक बृजमोहन पांडे सहित अशोक लेलैंड एवं टोयोटा के भूतपूर्व जनरल मैनेजर दिनेशचंद्र उपाध्याय, ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के महासचिव देवेंद्र तिवारी, भारतीय सद्विचार मंच के डाॅ. हृदयनारायण मिश्रा, डाॅ. शिवश्याम तिवारी, पंकज मिश्रा, रमेश मिश्रा, अनुराग त्रिपाठी, अनिल गलगली, उदयप्रताप सिंह, उत्तर भारतीय संघ के संजय सिंह, शिवसेना उभाटा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दूबे, आदी पालघर, ठाणे मुंबई, नवी मुंबई, वापी दमन सिलवासा सूरत से समाज के सभी लब्धप्रतिष्ठ मान्यवरों ने भी माताजी को श्रद्धांजली अर्पित कर कीर्तन भजन भंडारा में सहभाग लिया.अखंड हरिकीर्तन में 85 से ज्यादा गायक एवं वादकों ने सहभाग लिया तथा भजन संध्या में आरोही प्रभुदेसाई, नीरज तिवारी, हुकुम प्रजापति, मदन काजळे, प्रियंका मौर्य, अरूण सिंह आदि विख्यात गायकों ने 16 वादकों से समृद्ध वाद्यवृंद में भजनों की प्रस्तुती कर सभी को मंत्रमुग्ध किया।

Post a Comment

0 Comments