दहाणू। मल्लिनाथ जैन तीर्थ आश्रम, कोशबाड,दहाणू में 14 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) विशेष आवासीय शिविर का कल विधिवत उद्घाटन किया गया। यह शिविर श्रीमती टी. एस. बाफना जूनियर कॉलेज, मलाड, मुंबई द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर प्राचार्या डॉ. दीपा शर्मा के मार्गदर्शन एवं आदेशानुसार, उपप्राचार्य श्री एस. राणा, पर्यवेक्षिका श्रीमती ज़रीन तथा प्रवीण सिरगांवकर के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है। शिविर में एनएसएस वेस्ट ज़ोन की कोऑर्डिनेटर श्रीमती दीप्ति लाकुम की गरिमामयी उपस्थिति रही। शिविर का संचालन एनएसएस अधिकारी श्रीमती उपाध्याय नीलम अम्बरीष दुबे के नेतृत्व में किया जा रहा है। शिविर के दौरान एनएसएस स्वयंसेवक छात्राएँ स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, श्रमदान, स्वास्थ्य जागरूकता तथा सामाजिक चेतना से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता करेंगी। इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में सेवा-भाव, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं अनुशासन की भावना का विकास करना है।
यह विशेष आवासीय शिविर छात्राओं के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को समझने का एक सशक्त माध्यम सिद्ध होगा। शिविर के सफल संचालन हेतु सभी मार्गदर्शकों, आयोजकों एवं स्वयंसेविकाओं का सक्रिय सहयोग सराहनीय है।
शिविर के संचालन में प्रो. श्रीमती त्रुप्ती रूपारेलिया, सरस्वती कुम्भार, श्शरद राजपूत, रोहिदास भामरे सहित अन्य शिक्षकों का उल्लेखनीय योगदान प्राप्त हो रहा है। साथ ही श्री गजानन सहायक के रूप में शिविर में उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
0 Comments