मुंबई. बिंद समाज विकास संघ द्वारा रविवार 14 दिसंबर 2025 को उरबन स्पोर्ट्स रामजी असर टर्फ घाटकोपर ईस्ट मुंबई में आयोजित टर्फ बॉक्स प्रतियोगिता बिलासा देवी केवट ट्रॉफी वडाला भक्ति पार्क क्रिकेट क्लब ने अपने नाम कर ली। इस टूर्नामेंट में मुंबई के कोने-कोने से आई हुई कल 12 टीमों ने भाग लिया सभी ने अपने कुशल खेल का कला प्रदर्शन करते हुए अच्छे अच्छे परफॉर्मेंस किया। जिसमें कप्तान कमलेश सिंह की वडाला भक्ति पार्क WBC टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रथम पुरस्कार एवं एक चमचमाती हुई ट्रॉफी अपने क्रिकेट क्लब की कमेटी को सौंप दिया। द्वितीय पुरस्कार एवं ट्रॉफी कप्तान सर्वजीत बिंद विक्रोली की टीम एवं तृतीय पुरस्कार एवं ट्रॉफी कप्तान अशोक नाविक कुर्ला नाविक ग्रुप की टीम ने प्राप्त किया। मैन ऑफ द सीरीज बेहतरीन बल्लेबाजी आसिफ को और मैंन ऑफ द टूर्नामेंट प्रियांशु बिंद ने अपने नाम कर लिया।
टूर्नामेंट की शुरुआत करने से पहले बिंद समाज विकास संघ के कार्यकर्ताओं,सभी खिलाड़ियों एवं दर्शकों ने देश का सबसे प्यारा राष्ट्रगान गीत गाकर पूरे माहौल को गमगीन किया। फिर क्रिकेट प्रेमियों ने क्रिकेट का आनंद प्राप्त करते हुए खूब चौको छक्कों पर तालियां बजाकर खिलाड़ियों का हर्षोल्लास करते हुए हौसला बढ़ाया।के आर बिंद कंपनी के मालिक किशोरी लाल बिंद और हरीश कुमार बिंद एवं उनके सहयोगियों ने बहुत ही सुंदर आयोजन करके इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई, संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शेषधर बिंद एवं बी एस वी एस के सभी कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों ने आयोजन आयोजन कर्ताओं एवं क्रिकेट खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों में
विद्या विहार के आर बिंद कंपनी, डबलू बी सी क्रिकेट क्लब वडाला, कुर्ला नाविक ग्रुप, विद्या विहार हरीश बिंद कंपनी, घाटकोपर यश यश इंटरप्राइजेज, विक्रोली कार्तिक एंटरप्राइजेज, जोगेश्वरी करन कंस्ट्रक्शन, टिटवाला आराध्या इंजीनियरिंग, उड़ान बॉयज एंटोफिल,बीआर वी एंटरप्राइजेज माहिम, वीर एकलव्य चेंबूर, युवासेना टीम जीटीबी नगर मुंबई इत्यादि का समावेश रहा।
0 Comments