नालासोपारा पूर्व प्रभाग क्रमांक १८ में भाजपा को बड़ी मजबूती



सैकड़ों की तादाद मे लोगों ने थामा भाजपा का दामन
नालासोपारा पूर्व के प्रभाग क्रमांक 18 में गुरुवार दिनांक ०१ जनवरी 2026 को भारतीय जनता पार्टी को बड़ी राजनीतिक मजबूती मिली, जब सैकड़ों की संख्या में दूसरे राजनैतिक पक्ष के कार्यकर्ताओं ने भाजपा में औपचारिक रूप से प्रवेश किया। यह पक्ष प्रवेश कार्यक्रम नालासोपारा विधायक राजन नाईक के सनिध्य में, प्रभाग क्रमांक 18 (ड) से भाजपा के नगरसेवक उम्मीदवार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव और प्रभाग क्रमांक 18 (ब) से नगरसेविका उम्मीदवार हेमलता सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक, युवा और महिला कार्यकर्ताओं ने भाजपा की नीतियों और विकास कार्यों पर विश्वास जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। स्थानीय नागरिकों का कहना था कि भाजपा ने केंद्र और राज्य स्तर पर विकास, बुनियादी सुविधाओं और पारदर्शी प्रशासन को प्राथमिकता दी है, जिससे आम जनता को सीधे लाभ मिला है।

इस अवसर पर गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव ने कहा कि नालासोपारा पूर्व के नागरिक अब केवल वादों की नहीं, बल्कि काम करने वाली राजनीति की अपेक्षा रखते हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में सड़क, जलनिकासी, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट और नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

वहीं हेमलता सिंह ने कहा कि महिलाओं और युवाओं का बढ़ता समर्थन यह दर्शाता है कि महायुती की विचारधारा समाज के हर वर्ग तक पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि महायुती के साथ मिलकर क्षेत्र के हर नागरिक की आवाज़ को मजबूती से उठाया जाएगा।

पक्ष प्रवेश कार्यक्रम में भाजपा के स्थानीय दिग्गज समाजसेवक और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साह और सकारात्मक माहौल देखने को मिला। राजनीतिक जानकारों के अनुसार, इस बड़े पैमाने पर हुए पक्ष प्रवेश से नालासोपारा पूर्व में भाजपा की स्थिति और अधिक मजबूत हुई है, जिसका असर आने वाले महानगरपालिका चुनाव में साफ तौर पर देखने को मिल सकता है।

Post a Comment

0 Comments