मुंबई । महानगर के विक्रोली शहर स्थित आइबियस थ्री स्टार होटल, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, मुंबई के प्रांगण में रविवार दिनांक 7 सितंबर 2025 को
डॉ रेड्डी फर्मास्युटिकल लैब कंपनी हैदराबाद के मुख्य विभाग प्रबंधक डॉ राकेश कुमार सैन को समाजसेवियों ने अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। वैज्ञानिक डॉ राकेश कुमार सैन के मुंबई आगमन पर मुंबई महानगर के समाजसेवियों ने शिष्टाचार मुलाकात किया तथा सामाजिक उत्थान हेतु लंबी परिचर्चा भी किया।उक्त शिष्टाचार मुलाकात में महानगर के वरिष्ठ पत्रकार एवं कवि विनय शर्मा दीप,समाजसेवी सैन हरिकेश शर्मा नंदवंशी,सैन प्रदीप कुमार शर्मा नंदवंशी,अधिवक्ता अनिल शर्मा (नोटरी) एवं वरिष्ठ समाजसेवी संतोष निरंकार शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।समाज में मार्गदर्शक के रुप में अपना स्थान बनाने वाले डॉ राकेश ने कहा बच्चों के उच्च शिक्षण पर विशेष ध्यान दीजिए समाज का कायाकल्प बदल जाएगा।
0 Comments