नालासोपारा: (संवाददाता) कोरोना महामारी की दहशत के बावजूद भी पूरे देश मे रंगों का पर्व होली धूमधाम से मनायी गयी । गत रविवार की शाम होलिका दहन कर,लोगो ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली मनाई । दूसरे दिन सोमवार को रंगोत्सव एवं स्नेह मिलन का कार्यक्रम मनाया गया।हर्षोल्लास के त्योहार कोरोना की दहशत पर हावी रहा। लोगो ने अबीर गुलाल के साथ ही साथ मिठाईयां खिलाकर एक दूसरे में प्रेम का नव संचार किया।पारम्परिक होली का यह पवन पर्व समूचे भारत मे मनाया गया।
पश्चिम रेलवे के नालासोपारा उपनगर स्थित सेंट्रल पार्क में भी होली के अवसर पर "सलाम वसई " सामाजिक संस्था के अध्यक्ष -विनय कैलाश तिवारी ने भी स्नेह मिलन का आयोजन किया था।जिसमे आस-पास के लोगो ने कोरोना महामारी की सावधानियों- दो गज की दूरी ,मास्क एवं हाथो को सैनिटाइज कर भाग लिया एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया एवं मिठाईयां खिलाई।बतौर संस्था अध्यक्ष - तिवारी उक्त कार्यक्रम प्रति वर्ष हर्बल रंगो के उपयोग से मनाया जाता है।उपस्थित जनो ने भांग व ठंढई का भरपूर मजा लिया ।उक्त अवसर पर त्रिभुवन पाण्डेय, प्रदीप निपाने, राधेश्याम मिश्रा, चंद्रप्रकाश दुबे, लक्ष्मी तिवारी, मनोहर झाकनेकर, राजेश तिवारी, राजन पाटिल,राजाराम गायकवाड, व राजेश पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
0 Comments