Crime : श्री राम नगर में अज्ञात युवती का मिला लाश, दहशत

पुलिस की मुस्तैदी पर उठ रहे अनेक सवाल?
नालासोपारा। शहर के पूर्वी क्षेत्र में स्थित श्री राम नगर परिसर में प्लास्टिक थैली में भरकर रोड पर फेंके गए अज्ञात महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों में पुलिस के असर के कम होने की चर्चा है क्योंकि क्षेत्र में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर से पुलिस का नियंत्रण ही नहीं रह गया है।
बताते हैं कि गत रविवार की रात लगभग 11:30 से 12:00 बजे के मध्य एक स्थानीय व्यक्ति शौच हेतु श्री राम नगर स्थित (दुबे अस्पताल) के बगल में गया था। उसे जब अजीज सी बदबू महसूस हुई तो उसने तुरंत तुलिंज पुलिस थाने को सूचित किया सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने निगरानी की तो बैग में रखी लगभग 25 वर्षीय युवती का शव मिला। शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अज्ञात युवती व हत्यारों की जांच में पुलिस जुट गई है। इस घटना से लोगों में आने जान-माल की सुरक्षा को लेकर अनेक चिंताओं ने आ घेरा है। क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनायें पुलिस का मुस्तैदी पर सवाल बनती जा रही हैं।

Post a Comment

0 Comments