- मोबाइल छीनने को लेकर आटो चालक की हत्या
नालासोपारा। स्थानीय क्षेत्र में दो हत्याओं से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना से जहां परिवार में कोहराम मच गया, वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है। संवादसूत्रों की मानें तो शंखेश्वर नगर क्षेत्र में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. वहीं दूसरी ओर संतोष भवन इलाके में शाम 5 बजे रिक्शा चालक से मोबाइल छीनने के बाद बदमाश ने चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया.
जानकारी के अनुसार नालासोपारा (पू.) के शंखेश्वर नगर क्षेत्र निवासी कैलास पाठक 50 वर्षीय सुबह 7 बजे अपने घर से काम पर जाने के लिए निकले थे. वह जैसे ही श्रीनाथ डेरी के समीप पहुंचे उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके ऊपर चाकू से हमला कर वहां से फरार हो गया. हमले में गम्भीर रूप से जख्मी पाठक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने तुलिंज पुलिस स्टेशन को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उक्त मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है.
वहीं दूसरी तरफ संतोष भवन निवासी किशन शुक्ला (25) नामक रिक्शा चालक सोमवार 5 बजे के आसपास ऑटो लेकर पेल्हार फाटा की ओर जा रहा था. उसी दौरान सन्तोष भवन से एक अज्ञात युवक ऑटो रिक्शा में बैठा जैसे ही ऑटो रिक्शा गवराई नाका के पास पहुंचा उसी दौरान रिक्शा में बैठे युवक ने ऑटो चालक से मोबाइल छीन कर रिक्शा से उतरकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन ऑटो चालक ने उसे धर दबोचा, फिर भी युवक छुड़ाकर झोपड़पट्टी की तरफ भागने लगा. ऑटो चालक ने उसे जैसे ही पकड़ने की कोशिश की उसी दौरान युवक ने ऑटो चालक शुक्ला की पेट व गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया. आनन फानन में उसे उपचार के लिए समीप के मनपा अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
0 Comments