Spectrum Auction में Airtel ने खरीदा 18,699 करोड़ का स्पेक्ट्रम, सुधारेगी अपना इनडोर कवरेज


 

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्पेक्ट्रम ​नीलामी के पहले दिन ही 77,146 करोड़ की बोलियां मिली थी। वहीं आज दूसरा दिन भी नीलामी के लिए काफी खास और इसे उम्मीद से बढ़कर रिस्पांस मिला है। आज की नीलामी में कुल 2 राउंड हुए जबकि पहले दिन यह नीलामी 4 राउंड तक चली थी। दूसरे दिन की नीलामी में टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने 18,699 करोड़ रुपये के रेडियोवेव का अधिग्रहण कर लिया है और घोषणा कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर की गई है।

Post a Comment

0 Comments