समूचे राज्य में दहशत फैलाने वाले सुरेश दुबे हत्याकांड की सुनवाई पुणे टाडा न्यायालय में शुरु

वसई - पालघर जिले के नालासोपारा में वर्ष 1989 में हुए व्यवसायी सुरेश नरसिंह दुबे का जघन्य हत्या के मामले की पुणे स्थित टाडा न्यायालय में सुनवाई शुरू है।मृतक दुबे परिवार ने राज्य सरकार को निवेदन कर न्यायालयीन सुनवाई की अवधि तक "पुलिस सुरक्षा" प्रदान किये जाने की मांग की है।

स्वर्गीय सुरेश नरसिंह दुबे

जानकारी के अनुसार भवन निर्माण व्यवसायी सुरेश नरसिंह दुबे की 9 अक्टूबर1989 को दिनदहाड़े नालासोपारा रेलवे स्टेशन पर गोलियों से भून कर हत्या कर दी गयी थी,जिसकी शिकायत मृतक दुबे के भाई श्याम सुंदर दुबे, जय प्रकाश दुबे, डॉ ओम प्रकाश दुबे व नरेश दुबे ने की थी । वर्ष1992 से उक्त हत्या का मामला पुणे टाडा न्यायालय, उच्च न्यायालय मुंबई, वसई न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली में चल रहा है। उक्त हत्या के मामले में भाई ठाकुर, हितेंद्र ठाकुर,प्रवीण राउत,गजानन पाटिल,इत्यादि आरोपी हैं।उनके दहशतवाद के विरुद्ध लंबे समय से संघर्षरत दुबे परिवार को पुलिस संरक्षण प्रदान किया गया था।किंतु 27 अप्रैल 2014 को जिला पुलिस संरक्षण समिति की बैठक में निर्णय लेकर दुबे परिवार का संरक्षण हटा दिया गया था, जिसे मामले के सुनवाई तक पुनः प्रदान किये जाने का निवेदन दुबे परिवार ने राज्य सरकार से किया है ।

Post a Comment

0 Comments