हाइवे पर हुई रिक्शा चालक की हत्या की गुत्थी सुलझी पत्नी-प्रेमी सहित पांच आरोपी गिरफ्तार



पालघर : मनोहर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के मुंबई अहमदाबाद हाइवे स्थित ढेकाले गांव के पास 18 फरवरी की देर रात हुई एक रिक्शा चालक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में मनोर पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी व अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक अनैतिक संबंध के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया।

वसई पश्चिम किला रोड स्थित पुलिस कॉलोनी में रहने वाला पुडलिक आनंदा पाटील (30) अपनी पत्नी स्नेहलता पाटील व बेटी के साथ रहता था। पाटील ऑटो चलाता था, जबकि पत्नी वसई पुलिस स्टेशन में कार्यरत है। 18 फरवरी रात मुंबई अहमदाबाद हाइवे के ढेकाले गांव के पास पाटील का शव उसी के रिक्शे में मिला। हत्यारों ने उसकी गर्दन व सिर पर धारदार हथियार से वार किए थे और रिक्शे को हाइवे से सटे नाले में पलट दिया था। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही थी। इस बीच जांच पड़ताल में पालघर पुलिस ने कॉल डिटेल से वसई पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिसकर्मी विकास वसंत पष्टे (30) को हिरासत में लिया। उसके बाद उसने बताया कि मृतक की पत्नी स्नेहलता पाटील के साथ उसके अनैतिक संबंध थे, जिसे लेकर पति-पत्नी में झगड़ा होता था। इसीलिए उसकी हत्या की योजना बनाई गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार पष्टे ने स्वप्निल गोवारी, अविनाश भोईर व विशाल पाटील को ढाई लाख रुपये की सुपारी दी। घटना के रात तीनों ने उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने

पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments