करोड़ों की प्रतिबंधित बीएस ४ गाड़ियां बरामद; ९ गिरफ्तार, नवी मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई


मुंबई : नवी मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बीएस ४ इंजन वाली गाड़ियों के नकली दस्तावेज बनाकर उन्हें बाहर के राज्यों में बेचते थे. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने ९ आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से  बीएस ४ इंजन वाली १५१ गाड़ियां बरामद की हैं, जिनकी कीमत करीब ७ करोड़ १५ लाख रुपये है. देश में इस तरह का यह पहला मामला है. बता दें कि प्रदूषण करने के कारण बी एस ४ इंजन वाली गाड़ियां काफी पहले ही बंद हो चुकी हैं.
दरअसल, नवी मुंबई क्राइम ब्रांच को अपने खुफिया सूत्रों से यह जानकारी मिली थी कि पनवेल के शिरढोन नामक इलाके में एक गिरोह काफी पहले बंद हो चुकी बीएस ४ इंजन की गाड़ियों की बिक्री फर्जी दस्तावेज, फर्जी नंबर प्लेट और फर्जी आरटीओ रजिस्ट्रेशन के जरिए बाहर के राज्यों में कर रहा है. इस जानकारी के मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारा और कुल ९ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच ने दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और पंजाब से करीब १५१  बीएस ४ इंजन की गाड़ियां बरामद की हैं. नवी मुंबई पुलिस के कमिश्नर विपिन कुमार सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा  गाड़ियां प्रतिबंधित की गई हैं, बावजूद इसके यह गिरोह  बी एस ४ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर गाड़ियों की बिक्री बाहर के राज्यों में कर रहा था.
क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक यह गिरोह भंगार (कबाड़) में बिकने वाली गाड़ियों को पहले सस्ते दामों में खरीद लेता था और फिर उसके फर्जी दस्तावेज जैसे फर्जी नंबर प्लेट और फर्जी आरटीओ रजिस्ट्रेशन सहित तमाम चीजें बनवाता था. इसके बाद उन गाड़ियों के चेसिस नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर बदल देता था और फिर उसे महाराष्ट्र से बाहर देश के अलग-अलग राज्यों में बेचता था.
क्राइम ब्रांच अभी भी इस गिरोह द्वारा बेची गई २५६ गाड़ियों की तलाश में जुटी हुई है. इस गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद नवी मुंबई क्राइम ब्रांच यह पता लगाने में जुटी हुई है कि इसमें और कौन-कौन से लोग शामिल हैं और इसका जाल कहां तक फैला हुआ हैं. इतना ही नही, बाकी २५६ गाड़ियां कहां-कहां बेची गई हैं, उसकी भी जांच चल रही है.

Post a Comment

0 Comments