विरार : विरार पूर्व की रहने वाली 29 वर्षीय महिला ने शनिवार की रात घरेलू विवाद के चलते अपने ही 30 वर्षीय पति की धारदार हथियार से पेट मे घोप कर हत्या कर दी।विरार पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया और आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार लोकेश पवार (30)वर्ष व उसकी पत्नी नेहा पवार (29)वर्ष एवं (8) वर्षीय एक बेटा के साथ विरार पूर्व के चन्दनसार रोड मकवाना काम्प्लेक्स नियर पारस अस्पताल जीवदानी अपार्टमेंट में रह रहा था। कथित तौर पर शनिवार रात 3:30 बजे के आसपास पत्नी नेहा पवार (29) ने घरेलू विवाद के चलते अपने पति लोकेश जगदीश पवार (30) के पेट में धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी सूचना मिलते ही विरार पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही विरार पुलिस ने खूनी नेहा पवार पर धारा 302 के तहत अपराध पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है।
0 Comments