देश के साधु-संतो का कोरोना टीकाकरण हेतु विशेष दिशा-निर्देश की मांग

मुम्बई भाजपा अध्यक्ष व विधायक श्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने देश के साधु-संतो का कोरोना टीकाकरण हेतु विशेष दिशा-निर्देश जारी करने की मांग केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन गोयल से की है। उन्होंने कहा कि हमारा देश साधु-संतों की पवित्र भूमि है। अनेक साधु-संत भारतीय संस्कृति व आध्यात्मिक प्रचार-प्रसार हेतु देश के विभिन्न भागों में लगातार  भ्रमण करते रहते है। ऐसे में उनके पास सरकारी पहचान पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि का हमेशा साथ में रहना शायद सभंव नहीं हो। ऐसी स्थिति में उन्हें कोरोना टीकाकरण हेतु पंजीकरण में असुविधा तथा देशव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान से वंचित रहने की संभावना है।

श्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने अपने पत्र के माध्यम से केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से अनुरोध किया हैं कि साधु-संतों की इस समस्या को ध्यान में रखकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया जाये तथा अगर जरूरत हो तो कोविन एप में भी आवश्यक प्रणाली विकसीत किया जाए। उन्होंने पत्र के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन गोयल को कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम की सफल संचालन हेतु बधाई भी दिया।

Post a Comment

0 Comments