Jaunpur : मड़ियाहूं में अधेड़ की पीट—पीटकर हत्या, भूमि विवाद बना कारण

जौनपुर, उत्तर प्रदेश। जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के चहरपुर गांव में सोमवार की रात भूमि विवाद में एक अधेड़ की पीट—पीटकर हत्या कर दी गयी। घटना से गांव में दहशत फैल गयी। वहीं परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है।

Jaunpur : मड़ियाहूं में अधेड़ की पीट—पीटकर हत्या, भूमि विवाद बना कारण


बताते हैं कि उक्त गांव में देवनारायण एवं इंद्रप्रकाश के बीच वर्षों से भूमि विवाद चल रहा था। देवनारायण ने अपनी भूमि को इंद्रप्रकाश को बैनाम किया था जिसका पैसा बकाया था। जानकारी के मुताबिक शराब के नशे में देवनारायण उसी पैसे को मांगने उसके घर गया था। जिसके लेकर मारपीट हो गयी और देवनारायण की मौत हो गयी। घटना से गांव में दहशत फैल गयी वहीं परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर तीन लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है। 

Post a Comment

0 Comments