नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट निर्माता कंपनी LG की तरफ से एक खास OLED 48CX स्मार्ट टीवी लॉन्च किया गया है। इस सीरीज के तहत तीन स्मार्ट टीवी के तीन मॉडल 48 इंच, 55 इंच और 77 इंच को लॉन्च किया गया है। LG के 48 इंच LG OLED 48CX स्मार्ट टीवी को भारत में 1,99,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। वही 55 इंच मॉडल 1,69,990 रुपये है। 65 इंच वाली स्मार्ट टीवी 2,63,490 रुपये में आएगी। जबकि 77 इंच वाली स्मार्ट टीवी 12,99,990 रुपये में आएगी। इन स्मार्ट टीवी को खास तौर पर गेमिंग और सिनेमा के पसंदीदा लोगों के लिए लॉन्च किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें इमर्शिव गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलता है।
0 Comments