Mumbai : कलयुगी बाप ने बेटी को बनाया हवस का शिकार

नालासोपारा: मासूम के पिता द्वारा अपनी ही दो वर्षीय मासूम बेटी का यौन शोषण करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। तुलिंज पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी पिता ने अपनी दो वर्षीय मासूम बेटी के साथ पिछले कई दिनों से यौन शोषण कर रहा था। एक बार इस कृत्य को करने के बाद लड़की की मां ने इसे देखा।तो अपने परिजनों को बताई । हालांकि आरोपी ने उसे धमकी भी दी थी कि अगर उसने किसी से बताई  तो वह उसे जान से मार देगा। पीड़िता की मां ने बुधवार को तुलिंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।



पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ बलात्कार विरोधी और बाल यौन शोषण अधिनियम धारा 376,2 (एन)506  (पोक्सो) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र कांबले ने जानकारी दी कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments