Mumbai : महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, जानिए कितने हुए केस

मुंबई। महाराष्ट्र में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले से राज्य सरकार सकते में आ गयी है। मुख्यमंत्री ने गुरूवार को राज्य के कुछ जिलों में लॉकडाउन के संकेत दिये है। इसके साथ ही लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है। गुरूवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 14,317 नए मामले दर्ज किए। इसी के साथ में अब तक राज्य में 22,66,374 मामले सामने आ चुके हैं। वर्तमान में, राज्य में 1,06,070 सक्रिय मामले हैं । गुरूवार को इस बीमारी से 7,193 लोग रिकवर हुए हैं अब तक राज्य में कोरोना से 21,06,400 मरीज रिकवर हो चुके हैं।

Mumbai :  महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, जानिए कितने हुए केस

राज्य में 57 से अधिक लोगों ने बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई है। अब तक राज्य में कुल 52,667 कोरोना के कारण मौतें हो चुकी हैं। वर्तमान में राज्य में 4,80,083 लोग होम क्वारंटाइन हैं, 4,719 कोविड सेंटर्स में एडमिट हैं। राज्य में COVID- 19 की रिकवरी दर 92.94 फीसदी है।

मुंबई में गुरुवार, 11 मार्च को कोरोना के 1,508 नए केस सामने आए हैं, साथ ही इस बीमारी से कल 911 लोग रिकवर हुए हैं। साथ ही चार लोगों की मौत हुई है। वित्तीय राजधानी में कुल मामलों की संख्या 3,38,631 हो गई है। बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार, 11,969 सक्रिय मामले हैं और 3,14,257 मरीज अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। शहर में मौत का आंकड़ा 11,969 है। रिकवरी दर 93 प्रतिशत है। वर्तमान में बीएमसी द्वारा 34,96,145 परीक्षण किए गए हैं। झुग्गियों और चॉल में 27 कंटेनमेंट जोन हैं जबकि बीएमसी दवारा 228 भवनों को सील किया गया है। 

Post a Comment

0 Comments