Politics : 'राम' ने थामा भाजपा का दामन

नई दिल्ली। रामायण में भगवान राम का किरदार निभाकर देशभर में चर्चित हुए कलाकार अरुण गोविल आज बीजेपी में शामिल हो गए। हालांकि, पार्टी में उनकी क्या भूमिका होगी? इस पर अभी स्थिती साफ नहीं हुई है। वो स्टार प्रचारक के तौर पर काम करेंगे या फिर कोई पद भी संभालेंगे। इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। अरुण गोविल रामानंद सागर के सीरियल रामायण अपने राम के किरदार के लिए काफी पॉपुलर रह चुके हैं।





गुरुवार को बीजेपी के दफ्तर पहुंचकर अरुण गोविल बीजेपी की सदस्यता ली। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह भी मौजूद थे। कुछ ही दिन में पश्चिम बंगाल, असम समेत 5 राज्यों चुनाव होना है। चुनाव से पहले पहले अरुण गोविल ने बीजेपी में शामिल होने का फैसला बीजेपी के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

अरुण गोविल ने इस दौरान कहा कि, “हर काम का एक समय निर्धारित होता है। मुझे आज से पहले राजनीति समझ नहीं आती थी। पहले इसकी परिभाषा कुछ और होती थी। लेकिन जब से पीएम मोदी का नेतृत्व मिला है, तब से परिभाषा बदली है। अब मैं देश के लिए योगदान देना चाहता हूं। इस‍के लिए हमें एक मंच की जरूरत होती है। बीजेपी आज इसके लिए सबसे अच्‍छा मंच है।” आपको बता दें कि मेरठ के कैंट इलाके में जन्मे अरुण गोविल ने सहारनपुर अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने मथुरा से बीएससी किया था। अरुण गोविल रामायण सीरियल में एक्टिंग से चर्चा में आए थे। 

Post a Comment

0 Comments