कोरोना की संजीवनी रेमडेसिवीर की कालाबाजारी करने वाले 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे |Khabare Purvanchal

नालासोपारा(सवंददाता)वसई तालुका में कोविड-19 महामारी से ग्रस्त रोगियों के उपचार में संजीवनी की तरह प्रभावित 'रेमडेसिवीर' इंजेक्शन की कालाबाजारी बड़े पैमाने पर की जा रही है।तुलिंज पुलिस ने 3 कालाबाजारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं।
तुलिंज पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली कि कुछ वाट्सएप नंबरों पर रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए मैसेज डाले जा रहे हैं।पुलिस ने भी ग्राहक बन कर उनसे संपर्क किया तथा रेमडेसिवीर इंजेक्शन की मांग की।उनके बताए स्थल पर पुलिस दल मीरारोड रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा और 3 कालाबाजारियों को गिरफ्तार कर लिया।तुलिंज पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कांबले
ने उक्त जानकारियां सवंददाताओ को प्रदान की है।उन्होंने बताया कि उक्त इंजेक्शन वे कहा से लाते हैं, अब तक किन लोगों को कहां-कहां बेंचे हैं, इसके लिए गिरफ्तार कालाबाजारियों से पूछताछ की जा रही है।उक्त इंजेक्शन 12 से 15 हजार में जरूरत मंदो व चिकित्सालयों को बेंचा जाता है, जिसकी पुलिस गहराई से जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments