खबरें पूर्वांचल की खबर को भारी प्रतिसाद : कोरोना उपचार केंद्रों में सीसीटीवी लगाये जाने की 'सलाम वसई सेवा संघ' की मांग को भारी समर्थन |Khabare Purvanchal

नालासोपारा(सवंददाता)।वसई-तालुका में कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या एवं गरीब परिवारों के रोगियों की अधिकाधिक मृत्यु की अफवाहों एवं भ्रामक समाचारों में पारदर्शिता लाने हेतु शासकीय एवं निजी अस्पतालों में सीसीटीवी लगाकर बाहर प्रसारण करने की 'सलाम वसई सेवा संघ' के अध्यक्ष विनय तिवारी की मांग को आपार जन समर्थन मिलता देखा जा रहा है।
 बता दें कि विगत14 अप्रैल 2021 को 'सलाम वसई सेवा संघ' द्वारा कोरोना उपचार केंद्रों के वार्डो में सीसीटीवी कैमरे लगाकर उनका प्रसारण केंद्रों के बाहर कराये जाने की मांग का समाचार'खबरें पूर्वांचल समाचार पत्र एवं खबरें पूर्वांचल के न्यूज़ पोर्टल (www.khabarepurvanchal.com) पर प्रकाशित किया गया था, जिसका पाठकों पर काफी असर रहा है और लोगो ने अपने-अपने तौर पर 'सोशल मीडिया' के प्लेटफॉर्मो पर मैसेज पोस्ट करना शुरू कर दिया है।सोशल मीडिया के माध्यमों पर पोस्ट कर सीसीटीवी लगाने की मांग करने वालों में सुरेश तिवारी, आंनद दुबे(राज),प्रीति मिश्रा, अंजलि मिश्रा तथा एक अनाम महिला की आवाज में ऑडियो क्लिप है, जो काफी वायरल हो रही है।रोगियों के परिजनों में उपचार को लेकर फैलने वाली भ्रामक अफवाहों को दूर करने हेतु कोरोना उपचार में पारदर्शिता लाने के लिए कोरोना केंद्रों में सीसीटीवी लगाकर केंद्रों के बाहर प्रदर्शित किया जाना आवश्यक है।ऐसी सलाम वसई सेवा संघ की मांग है।

Post a Comment

0 Comments