पूर्व गृहमंत्री देशमुख से सीबीआई की मैराथन पूछताछ 9 घंटों तक : सहयोगियों से पूछताछ पहले ही कर चुकी है सीबीआई | Khabare Purvanchal

मुंबई(सवंददाता)।महाराष्ट्र के निर्वतमान गृहमंत्री-अनिल देशमुख से केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई)ने लगभग 9 घंटों तक पूछताछ गत बुधवार को की है। सीबीआई पुलिस आयुक्त मुंबई, परमवीर सिंह द्वारा गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाये गए आरोपों की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई ने समन्स जारी करके अनिल देशमुख को बुधवार 14 अप्रैल को बुलाया था, जिसका अनुपालन करते हुए अनिल देशमुख प्रातः10 बजे के करीब ही सीबीआई के जांच अधिकारियों के समक्ष उपस्थित हुए थे । लगभग सायं लगभग7 बजे तक सीबीआई के जांच अधिकारी देशमुख से पूछताछ करते रहे थे।परमवीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच हेतु ही (सी बी आई)अधिकारी दिल्ली से मुंबई आये हुए है।जांचकार्य सांताक्रुज स्थित डी आर डी ओ के विश्राम गृह में चल रही है।

यह भी जानकारी मिली है कि उक्त आरोपों से संबंधित पूछताछ निवर्तमान गृहमंत्री सहित पु.आ. परमवीर सिंह,एड-जयश्री पाटिल(याचिकाकर्ता),निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे, आयुक्त राजू भुजबल, अपराध शाखा के उपायुक्त संजय पाटिल, बार ओनर-महेश शेट्टी, देशमुख के निजी सहायक-कुन्दन शिंदे व निजी सचिव संजीव पलांडे इत्यादि से पूछताछ कर, उनके बयान सीबीआई ने दर्ज कर लिया है।देशमुख पर आरोप है कि प्रति माह 100 करोड़ वसूलने के उद्देश्य से महानगर में बार, पब, हुक्का पार्लर एवं अन्य समाज विरोधी व्यवसाय चलाने वालों से40 -45 करोड़ रुपये जमा होते है।शेष 55-60 करोड़ अन्य स्रोतों से जमा करने का आदेश देशमुख ने स.आयुक्त संजय पाटिल को आदेश दिया था, ऐसा आरोप परमवीर सिंह ने लगाया है।

Post a Comment

0 Comments