जयंती पर याद किये गये भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर | Khabare Purvanchal

जयंती पर याद किये गये भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर  | Khabare Purvanchal


जौनपुर। भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर बुधवार को जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। सिरकोनी विकास क्षेत्र के कजगांव में आयोजित कार्यक्रम में सरदार सेना के जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल ने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की विचारधारा पर काम कर देश को विकास के रास्ते पर ले जाने में अपना योगदान करें। अम्बेडकर जी ने दलित, पिछड़े, शोषित-वंचित समाज के समर्थन में अभियान का नेतृत्व किया। भारत के संविधान को बनाने में एक केंद्रीय भूमिका भी निभाई। अन्याय के खिलाफ तमाम लड़ाईयां लड़ने का कार्य किये हैं। वे एक अर्थशास्त्री, राजनेता और समाज सुधारक थे। इस अवसर पर धीरज यादव, वृजेन्द्र कुमार पटेल, जय प्रकाश पटेल, सत्यम् सिंह पटेल, हरिशंकर पटेल, सुभाष पटेल, प्रेम चंद पटेल, विकास पटेल, रोहित विश्वकर्मा, जंगबहादुर, मुन्ना लाल पटेल, अमन पटेल, अंकित आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में करंजाकला क्षेत्र के जासोपुर गांव में डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनायी गई। पन्नालाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जन कल्याण समिति के संस्थापक अध्यक्ष शिवा कुमार वर्मा ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के विचारों को रखा। इस मौके पर अशोक भारती, मास्टर अनिल, धर्मेंद्र, बेचू, अशोक राव, पप्पू राव, किरण भारती, विनोद, सनी गुप्ता, सिकंदर आदि उपस्थित रहे। वहीं धर्मापुर क्षेत्र के मोहिउद्दीन गांव स्थित समाजवादी कुटिया पर बच्चों ने बड़े ही सादगी से सामाजिक न्याय के पक्षधर रहे डा. भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती मनाई। समाजवादी कुटिया के संचालक ऋषि यादव ने बच्चों को बाबा साहब के जीवन संघर्ष व समानता के लिये किये गये उनके कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर साहब आधुनिक भारत की नींव रखने वाले, संविधान निर्माता के रूप में व दुनिया भर में अपने समानता व न्याय के सिद्धांतों के लिए जाने जाते हैं। श्री यादव ने बताया कि समाजवादी कुटिया पिछले एक साल से गाँव के वंचित तबके के बच्चों का जीवन बेहतर बनाने के लिये शिक्षा प्रदान कर रही है। डा. अम्बेडकर जयंती के अवसर पर कुटिया संचालक ने बच्चों को पठन-पाठन की सामग्री और पौष्टिक आहार वितरित किया गया।

Post a Comment

0 Comments