मुंबई: पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दृगेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दिल्ली ,मुंबई , सूरत, पुणे, नागपुर समेत अन्य महानगरों से वापस आ रहे प्रवासी मजदूरों को आर्थिक पैकेज देने की अपील की है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में डॉ दृगेश यादव ने कहा है कि विभिन्न महानगरों से लौटने वाले मजदूर, बेरोजगारी की लंबी मार झेल कर वापस आ रहे हैं ,ऐसे में उनकी आर्थिक मदद करना सरकार का नैतिक दायित्व है।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रत्येक रिक्शाचालक को आर्थिक मदद के रूप में 1500 रुपए देने की घोषणा का डॉ दृगेश यादव ने स्वागत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को भी महाराष्ट्र की तरह प्रवासी मजदूरों की मदद करनी चाहिए ।उन्होंने कहा कि अच्छा होगा कि उत्तर प्रदेश सरकार लौटने वाले कामगारों को स्थाई रूप से काम देने का प्रयास करें। कोरोना के चलते दूसरी बार मजदूरों के पलायन पर गहरी चिंता जताते हुए डॉ दृगेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल के मजदूरों के लिए कठिन दौर चल रहा है। उन्होंने कहा कि अभी भी बड़ी संख्या में महानगरों से वापसी का इंतजार कर रहे मजदूरों को सरकार मुफ्त परिवहन सुविधा मुहैया कराए, ताकि वे सकुशल अपने घर लौट सकें।
0 Comments