श्री महावीर स्वामी महिला मंडल मुम्बई द्वारा जन्मोत्सव का आयोजन |Khabare Purvanchal

श्री महावीर स्वामी महिला मंडल मुम्बई के तत्वावधान में भगवान महावीर जन्म-कल्याणक महोत्सव का आयोजन किया गया। ऑनलाइन आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्षा, समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजु मंगलप्रभात लोढ़ा, सचिव सरिता झाझूंर, मुख्य वक्ता अलका सांखला सहित अनेक महिलाओं ने भाग लिया। श्रीमती लोढ़ा ने प्रभु महावीर के जीवन चरित्र की बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में भगवान महावीर जन्म-कल्याणक महोत्सव के साथ-साथ भगवान महावीर के स्वास्थ्य शास्त्र पर परिचर्चा की गई। मुख्य वक्ता श्रीमती अलका सांखला ने भगवान महावीर के स्वास्थ्य शास्त्र पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही वर्तमान समय में उसका महत्व से सभी को अवगत करवाया।

Post a Comment

0 Comments