मुंबई: सुप्रसिद्ध समाजसेविका श्रीमती अमृता देवेंद्र फडणवीस तथा सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजु मंगलप्रभात लोढ़ा ने आज शारदा मंदिर हायस्कूल, गावदेवी, मुंबई में लोढ़ा फाउंडेशन के तत्वाधान में मलबार हिल विधानसभा क्षेत्र भाजपा द्वारा नवनिर्मित कोरोना केअर सेंटर का उद्घाटन किया। यह नवनिर्मित कोरोना केअर सेंटर 50 बिस्तरों वाला है जिसे जल्द ही 70 बिस्तरों वाला बना दिया जायेगा। एक आई.सी.यू. कमरे की भी व्यवस्था है।
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध समाजसेविका श्रीमती अमृता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते आज सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में इस कोरोना केअर सेंटर के माध्यम से अनेक लोगों की जान बचाई जा सकेगी। इसके निर्माण में श्रीमती मंजु मंगलप्रभात लोढ़ा की दोनों पोतियाँ यशवी अभिनंदन लोढ़ा (उम्र -13 वर्ष) तथा आयरा अभिषेक लोढ़ा (उम्र -12 वर्ष) ने अपने बचत बॉक्स से 51-51 हजार रुपये का सहयोग दिया है। इन छोटी बच्चीयों के जज्बे को हम नमन करते हैं। इनके इस जज्बे की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। बूँद-बूँद से घड़ा भरता है। इसी प्रकार अगर हर कोई अपनी श्रद्धानुसार सहयोग करें तो मुम्बई में अनेक कोरोना केअर सेंटर खुल सकते हैं और बडी तादाद में जिंदगीयां बचाई जा सकती है। उन्होंने ने सभी लोगों का आवाहन किया कि वह भी अपने-अपने क्षेत्रों में इस तरह के कोरोना केअर सेंटर खोलने के लिए आगे आये।
सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजु मंगलप्रभात लोढ़ा ने कहा कि इस कोरोना काल लोगों की जान बचाने के लिए जितना सम्भव है, वह लोगों की सहायता कर रही है। अगर पर्याप्त जगह उपलब्ध करवाई जाए तो वह ऐसे अनेक कोरोना केअर सेंटर का निर्माण तथा समुचित व्यवस्था करवा सकती हैं। इस कोरोना केअर सेंटर में मरीजों को सुबह-शाम दो बार कुशल डॉक्टरों की जांच के साथ 24 घंटे प्रशिक्षित नर्स की देख-रेख में इलाज किया जायेगा। सभी प्रकार की सुविधाएं लोढ़ा फाउंडेशन की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी। लोगों के लिये पौष्टिक भोजन, योग के साथ-साथ मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है जिससे उन्हें अपना घर जैसा वातावरण महसूस हो।
इस अवसर पर वहाँ श्री शरद चिंतनकर (अध्यक्ष, भाजपा दक्षिण मुंबई), श्री विनय अंतरकर (अध्यक्ष, भाजपा मलबार हिल), स्थानीय नगरसेविका मीनल पटेल, सरिता पाटील, ज्योत्स्ना मेहता, अनुराधा पोतदार, श्वेता मांजरेकर, मुम्बई भाजपा राजस्थानी सेल अध्यक्ष श्री नरेन्द्र भंडारी, भजयुमो जिलाध्यक्ष श्री सनी साटम आदि के साथ इस सेंटर के सभी डॉक्टर व नर्स उपस्थित थे।
0 Comments