एक किलोमीटर का छोटा सा बाजार, दो दर्जन से अधिक सरकारी नौकर | Khabare Purvanchal

एक किलोमीटर का छोटा सा बाजार, दो दर्जन से अधिक सरकारी नौकर  | Khabare Purvanchal


पीसीएस परीक्षा पास कर निलेश कुमार ने एक बार फिर बढ़ाया बाजार का मान
जौनपुर। चलता रहूँगा रास्ते पर, चलने में माहिर बन जाऊंगा!! या तो मुझे मंजिल मिल जाएगी, या मैं अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा... किसी शायर की लिखी यह पंक्तियां मेढ़ा बाजारवासियों पर बिल्कुल सटीक बैठती है। यहां के लोग संघर्ष से पीछे नहीं हटते। यही वजह है कि दो दर्जन से अधिक लोग एक किलोमीटर के दायरे में बसे इस बाजार में सरकारी नौकरी पर हैं। पीसीएस परीक्षा पास कर बाजार के ही निलेश कुमार स्वर्णकार पुत्र चंद्रप्रकाश ने बाजार का नाम एक बार फिर रोशन कर दिया। जनपद का गौरव बढ़ाने वाले इस युवा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है, उसे सहायक जिला रोजगार अधिकारी का पद मिला है।
गौरतलब हो कि निलेश कुमार ने बाजार के अन्य सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली युवाओं से प्रेरणा ली और अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अपनी मंजिल की तरफ धीरे-धीरे एक-एक कदम बढ़ाने लगे। उनकी शिक्षा-दीक्षा ग्रामीण परिवेश में हुई है। उन्होंने पांचवें प्रयास में सफलता हासिल की है। इसके पहले 2018 में भी उनका साक्षात्कार हुआ था लेकिन अंतिम रूप से चयन नहीं हो पाया फिर भी यह युवा निराश नहीं हुआ। परिवार का गौरव बढ़ाते हुए गांव सहित जनपद का भी मान बढ़ाने का काम किया। पीसीएस 2020 में इसका चयन सहायक जिला रोजगार अधिकारी के पद पर हुआ। अपनी सफलता का श्रेय इन्होंने माता, पिता, भाई और गांव के ही राजस्व लेखपाल के पद पर कार्यरत अभिषेक जायसवाल को दिया है।
समय-समय पर होने वाले प्रतियोगी परीक्षा में बाजार वासियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यही वजह है कि एक किलोमीटर के दायरे में बसे इस बाजार में 2 दर्जन से अधिक लोग सरकारी मुलाजिम हैं। इनमें बाजार के राजेन्द्र जायसवाल पीसीएस, असगर पीसीएस, अमित व अनूप बरनवाल आर्मी मेडिकल कोर, पंकज जायसवाल आर्मी, अंजनी कुमार पोस्ट मास्टर, शिव कुमार बरनवाल यूपीपीसीएल, नवीन जायसवाल राजस्व लेखपाल, संदीप बरनवाल भेल, डा. मनीष गुप्ता एमबीबीएस न्यूरो, शिव कुमार जायसवाल नगर पालिका, सुशील कुमार जायसवाल उत्तर प्रदेश पुलिस, दिलीप जायसवाल आरपीएफ, कमलेश कुमार जायसवाल, रमेश गुप्ता, अनूप जायसवाल मर्चेंट नेवी, संतोष बरनवाल रिटायर्ड आर्मी व प्राथमिक शिक्षक हैं। वहीं एक दर्जन से अधिक लोग सरकारी शिक्षक हैं। जिसमें सरफराज, शमशाद, शाहिद, संदीप अग्रहरी, अजय बरनवाल, रेखा गुप्ता, विजय गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, दीपक गुप्ता प्राथमिक शिक्षक, राजकुमार जायसवाल प्रधानाध्यापक, पूनम जायसवाल शिक्षामित्र, जेपी जायसवाल माध्यमिक शिक्षक, ज्वाला प्रसाद गुप्ता माध्यमिक शिक्षक, रिचा जायसवाल माध्यमिक शिक्षक, दीपा जायसवाल प्रधानाचार्य जीजीआईसी आदि हैं।

Post a Comment

0 Comments