मुंबई: उत्तर भारतीय मोर्चा, मुंबई के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने भारतीय वायुसेना के जवानों तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन किया है। जयप्रकाश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के निर्देश पर भारतीय वायु सेना के जवान जिस तरह से ऑक्सीजन टैंकरों को एअरलिफ्ट करके पूरे देश में ऑक्सीजन वितरण का काम तीव्र गति से कर रहे हैं ,उसके लिए देश की जनता प्रधानमंत्री जी और भारतीय वायु सेना के जवानों का अभिवादन करती है। उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना द्वारा सी–17 ग्लोबमास्टर तथा आईएल 76 विमान में जिस तरह से ऑक्सीजन टैंकरों को एअरलिफ्ट कर देश के हर भागो में वितरण किया जा रहा है ,वह काबिले तारीफ है। जयप्रकाश सिंह ने भारतीय वायु सेना के प्रयासों के चलते देश में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों पर विराम लगेगा।
0 Comments