80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता –उदयप्रताप सिंह |Khabare Purvanchal

मुंबई: कोरोना संकटकाल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से 80 करोड़ लोगों को दो माह तक मुफ्त राशन पहुंचाने की घोषणा की है ,उससे देशवासियों के भीतर कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में जीत के आसार दिखाई देने लगे हैं। प्रधानमंत्री जी की अदम्य इच्छाशक्ति तथा आत्मबल का नतीजा है कि इतनी विकट परिस्थितियों के बावजूद देश की 130 करोड़ जनसंख्या पूरे मनोयोग से कोरोना के खिलाफ संगठित लड़ाई लड रही है। 
मुंबई भाजपा के प्रवक्ता तथा सह मीडिया प्रमुख उदयप्रताप सिंह ने उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के अस्पतालों में आए दिन हो रही दुर्घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होने महाराष्ट्र सरकार से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की। उदयप्रताप सिंह ने अस्पतालों की समय-समय पर ऑडिट करने पर जोर देते हुए कहा कि अस्पतालों की सुरक्षा मरीजों के जीवन से जुड़ा होता है। इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments