मुंबई: विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी मुंबई महानगर पालिका ने बरसात पूर्व नालों की सफाई का काम प्रारंभ कर दिया है। महाराष्ट्र के संसदीय कार्य तथा परिवहन मंत्री शिवसेना विभाग प्रमुख एडवोकेट अनिल परब के मार्गदर्शन में आज खार पूर्व के प्रभाग क्रमांक 95 में शिवसेना नगरसेवक चंद्रशेखर वायंगणकर के प्रयत्नों से पूरे वार्ड में नालों की साफ सफाई का काम नारियल फोड़कर प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर म्हामुणकर,किरण आंग्रे,वसंत धामणे,दीपक पातारे,साईल मामा,श्रीमती वासंती चव्हाण तथा नागरिक उपस्थित रहे।
0 Comments